न्यूज़ रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा है। अजमेर रीजन का देश में 10वां स्थान है। बता दें कि 2023 में 12वीं का रिजल्ट 89.27% रहा था।
स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन, कई बार रिजल्ट जारी होते ही भारी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा इन तरीकों से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आइए जानते है CBSE 12वीं के नतीजे चेक करने के तरीके-
वेब पोर्टल वेबसाइट की लोडिंग स्पीड स्लो होने या साइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
DIRECT LINK TO CHECK CBSE BOARD RESULT 2024
www.results.nic.in
www.cbseresults.nic.in
www.cbse.nic.in
examresults.com
उमंग ऐप- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उमंग मोबाइल प्लेटफॉर्म या उमंग ऐप पर भी देख सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉइड, IOS और विंडोज-आधारित स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है।
SMS-स्टूडेंट्स बोर्ड के परिणाम SMS के जरिए भी देख सकेंगे। इसके लिए अपने मोबाइल पर cbse 12 टाइप कर 7738299899 पर भेजें।
टेलीफोन और IVRS- स्टूडेंट्स टेलीफोन कॉल या इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) के जरिए भी अपना रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड के दिए नंबर पर कॉल करना होगा।
दिल्ली के स्टूडेंट्स 24300699 पर कॉल कर नतीजे पता कर सकते हैं। जबकि, देश के अन्य हिस्सों से स्टूडेंट्स 011-24300699 के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
डिजिलॉकर-इस बार भी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने के साथ डिजीलॉकर पर भी मार्कशीट शेयर करेगा। डिजिलॉकर के जरिए डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए रोल नंबर की बजाय आधार कार्ड नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। इसके अलावा बोर्ड ने पिछले साल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम भी पेश किया था। ऐसे में स्टूडेंट के पास आधार कार्ड नहीं होने पर भी वह डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर सकेगा। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप गूगल प्ले या एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
गूगल प्ले -https://play.google.com/store/apps /details?id=com.digilocker.android)
या
Apple ऐप स्टोर
https://apps.apple.com/in/app
/digilocker/id1320618078)
क्या है डिजिलॉकर ?
डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट को जमा, शेयर और वेरिफाई करने के लिए बनाया गया एक सुरक्षित क्लाउड प्लेटफॉर्म है। इसमें अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –
सबसे पहले digitallocker.gov.in पर क्लिक करें।
अब आधार कार्ड के मुताबिक अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करें। इसके बाद अपना जेंडर और मोबाइल नंबर दर्ज करें। अब 6 अंकों का सुरक्षा पिन सेट करें। अपनी ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करें। जानकारी अपलोड कर एक यूजरनेम बनाएं। डिजिलॉकर अकाउंट बनने के बाद डॉक्यूमेंट ब्राउज पर क्लिक करें और अपने बोर्ड परीक्षा डॉक्यूमेंट देखने के लिए अपना बोर्ड रोल नंबर दर्ज करें।
मार्क्स वैरीफिकेशन, फोटो कॉपी व पुनर्मूल्यांकन के लिए करें आवेदन-
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2024 की 10वीं व 12 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित करने से पहले ही परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अंकों के सत्यापन के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया था। इसके अनुसार परिणाम घोषित होने की तिथि से चौथे दिन से 8वें दिन तक अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
इसी तरह उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेने के लिए परिणाम घोषित होने की तिथि से 19वें दिन से 20 वें दिन तक तथा पुनर्मूल्यांकन के लिए परिणाम घोषित होने की तिथि से 24वें दिन से 25 वें दिन तक आवेदन कर सकेंगे।