Advertisement

जालौन-बालू खदान में मजदूर की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हाईवे में लगाया जाम

http://satyarath.com/

जालौन सम्बाद दाता

बालू खदान में मजदूर की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हाईवे में लगाया जाम

सीओ, कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर नागरिकों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया

 

कालपी(जालौन) स्थानीय नगर से सटे यमुना नदी के तरीबुलदा घाट में बालू खदान में दबाकर नाबालिक मजदूर की मौत की घटना को लेकर शुक्रवार को पीड़ित पारिवारिक जनों तथा मोहल्ले वासियों ने नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया।

उच्च अधिकारियों के समझाने के बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम को खोल दिया ।इसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी नगर के मोहल्ला तरीबुलदा निवासी प्रकाश निषाद पुत्र छोटे निषाद अपने घर के नजदीक यमुना नदी के किनारे मोरम घाट में मजदूरी का काम करता था। दिनांक 9/10 मई की रात में प्रकाश निषाद रोज की तरह खदान में काम कर रहा था। इसी दौरान एक वाहन की चपेट में आकर प्रकाश बालू के ढ़ेर में दब गया। बताया गया कि बालू में दबे प्रकाश को जेसीबी से निकलने के दौरान सूपड़े की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बालू खदान संचालक ने प्रकाश निषाद को पुलिस के सहयोग से उरई पहुंचा दिया।

नाबालिक मजदूर की मौत की खबर जब परिजनों तक पहुंची तो पारिवारिकजन आक्रोशित हो गए। पीड़ित पारिवारिक जनों तथा समर्थकों ने कालपी नगर के दुर्गा मंदिर चौराहे में पहुंचकर कानपुर-झांसी नेशनल हाईवे में सुबह से ही जाम लगा दिया।

आक्रोशित लोगों ने सड़क में बैठकर खदान संचालक पर प्रकाश का शव गायब करने का आरोप लगाने लगे। नेशनल हाइवे जाम हो जाने के कारण पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। जाम स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने आक्रोशित परिजनों को भरोसा दिया कि तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ हत्या से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी

तथा पीड़ित पक्ष को हर संभव मदद दिलाई जाएगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खुल सका।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!