अखिल भारतीय गौ रक्षा अल्पसंख्यक महासंघ के मीडिया प्रभारी बने महमूद अली
रिपोर्टर -इश्तियाक अली तहसील प्रभारी जिला बिजनौर
बिजनौर -अखिल भरतीय गौ रक्षा अल्पसंख्यक महासंघ के जिला अध्यक्ष शमीम अलवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है जनपद बिजनौर में गौ माता की सेवा रक्षा करने के लिये कमेटी बनाई जा रही है जनपद बिजनौर मे जिला उपाध्यक्ष शाहिद अलवी मुहम्मद शमीम जिला महामंत्री सुहेल अलवी जिला मंत्री मिडिया प्रभारी महमूद अली को नियुक्त किया गया है आशा है सभी पदाधिकारी गौ माता के प्रति निष्ठा से कार्य करेंगे , रास्ट्रीये अध्यक्ष माननीये कलीम भारती जी ने पूर्व जिला पदाधिकारी कमेटी को भंग किया और शमीम अलवी को जिला अध्यक्ष पद पर मनोनित किया