न्यूज़ रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
केदारनाथ के बाद अब उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के भी कपाट खुल गए हैं। आज रविवार सुबह 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और ‘बद्री विशाल लाल की जय’ के नारों के बीच श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं और इसके मद्देनजर बद्रीनाथ धाम को खूबसूरत फूलों से सजाया गया है. इससे पहले ब्रह्ममुहूर्त में गणेश और द्वार पूजा की गई. ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के बाहर गणेश पूजन हुआ। इसके बाद पुजारियों ने द्वार पूजा की। मंदिर का कपाट तीन चाबियों से खोला गया।
इस दौरान सेना के बैंड की मधुर धुनों के बीच श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के जयकारे लगाते हुए नजर आए। पहले दिन करीब 20 हजार श्रद्धालुओं मौजूद थे
कपाट खुलते ही पहले दर्शन अखंड ज्योति के हुए। यह
अखंड ज्योति6 महीने से जल रही है। इसके बाद बद्रीनाथ पर चढ़ा हुआ घी से बना कंबल हटाया गया। जो 6 महीने पहले कपाट बंद होने के समय भगवान को ओढ़ाया जाता
है। इस कंबल को प्रसाद रूप में बांटा जाएगा। मंदिर
के कपाट पिछले साल 14 नवंबर को बंद हुए थे। यानी
179 दिन बाद बद्रीनाथ के कपाट खोले गए।
बाबा बद्रीनाथ धाम को खूबसूरत फूलों से सजाया गया
‘जय बद्री विशाल लाल’ के लगे नारे-
पिछले 6 महीने से जल रही अखंड ज्योति