बिलासपुर हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश से पवन कुमार की रिपोर्ट
गुमशुदा
घुमारवीं के पपरोला कुठेरा से राजू S/O श्री बलदेव सिंह उम्र 44 वर्ष 05 मई सुबह से ही अपने घर से लापता हैं तथा बहुत कम बोलते है। परिवार के सभी सदस्य बहुत परेशान हैं। किसी को भी इनके बारे कोई जानकारी मिले या दिखाई दें तो कृप्या तुरंत दिए गए नंबर 98570-05848 पर संपर्क करें।