लोगों ने नहीं आने दिया किसी नेता नगरी को अपने गांव में मांगे पूरी करो और वोट लो
ग्रामीणों का तो एक ही फंडा , सड़क डैम विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ छलावा
सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार की विशेष रिपोर्ट
जिलाआगर मालवा से बडोद तहसील के गांव फतेहगढ़ के किसानों का कहना है कि सिरपोई डेम और मल्लूपुरा से फतेहगढ़ का रोड डामरीकरण चाहिए नहीं बनि नेताओ और किसानो के बीच कोई बात, जारी रहेगा 100 प्रतिशत् चुनाव का बहिष्कार चुनाव बहिष्कार के संदर्भ में विधायक ने मीटिंग रखी थी इसमें नाराज किसानों को मनाने की कोशिश करी नाराज किसानों का विधायक महोदय से लिखित में प्रमाण चाहिए लेकिन विधायक ने लिखित प्रमाण देने से मना कर दिया लेकिन जिससे किसान भड़क गए और ज्यादा नाराज हो गए कोई किसान नहीं माने उनका कहना है की मीटिंग में किसानों से सलाह मुशायरा नहीं किया गया सा ट घाट से मीटिंग खत्म कर दी गई हमको किसानों को और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बोलने तक का मौका नहीं दिया गया इसलिए आसपास के 10 से 15 गांव में बहिष्कार चुनाव का बहिष्कार रहेगा आने वाली 13 तारीख को चुनाव का बहिष्कार करेंगे तथा वोट नहीं डालेंगे
????बड़ी खबर -????
आगर मालवा के बड़ोद क्षेत्र के गांव सिरपोई में लंबे समय से डेम नही बनने के कारण गांव ग्राम फतेह