धौलपुर
न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
धौलपुर साइबर सेल द्वारा आमजन के खोये हुए गुमशुदा 60 मोबाइल किए बरामद, कीमत करीब 10 लाख रूपये
खोये हुए गुमशुदा स्मार्टफोन मोबाइलों को वापस प्राप्त कर आमजन के खिले चेहरे
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में साइबर सेल के प्रभारी नरेन्द्र हैड कांस्टेबल के सुपरविजन में CEIR पोर्टल का उपयोग कर साइबर सेल के कान्स्टेबल राहुल कुमार द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करते हुए आमजन के खोये हुए गुमशुदा 60 स्मार्टफोन मोबाइलों जिनकी कीमत करीब 10 लाख रूपये है इसको विभिन्न राज्यों (उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश) व जिलों भरतपुर, करौली, गंगापुर सिटी से बरामद करने सफलता प्राप्त की। आमजन के खोये हुए गुमशुदा 60 स्मार्टफोन मोबाइलों को उनके मालिक व्यक्तियों को सुपुर्द कराया गया। जिससे आमजन में पुलिस का विश्वास कायम हुआ जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर ने बताया कि आमजन के मोबाइल खोये जाने या गुम होने पर भारत सरकार के CEIR पोर्टल पर शिकायत करायें। आमजन द्वारा शिकायत कराये जाने पर साइबर सेल लगातार मॉनिटरिंग करते हुए आमजन के मोबाइल वापस कराने में पुलिस मदद करेगी