आशीष कुमार
दलित की जमीन पर दबंग सवर्ण ब्राह्मणों ने खूनी खेल खेल कर किया जबरन कब्जा।
थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के ग्राम गोबरा हेवार में दलित समाज के रामनिवास पुत्र बैजनाथ व हिमांक पुत्र रामनिवास को ग्राम बढइया थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के सवर्ण ब्राह्मणों तुलाराम द्विवेदी पुत्र अवधनारायण द्विवेदी व शिवम द्विवेद्वी पुत्र तुलाराम द्विवेदी ने जबरन जमीन कब्जा कर रहे थे मना करने पर लाठी डंडो व लोहे के राड से मार कर अधमरा कर दिया।