सपा की बुथ स्तरीय बैठक साहिजन गांव में संपन्न,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आज दिनांक 11,5,24 को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सहीजन गाव मे जाकर बैठक किया गया बूथ पर बैठक करते हुवे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की “हम अपने नौजवानों को बता रहे है कि भाजपा केवल,युवाओं का शोषण किया है नौकरी के नाम पर फार्म,भरवाकर पैसा वसूली किया ,नौकरी नहीं दिया प्रमोद यादव ने कहा की INDIA गठबंधन और समाजवादियों की सरकार बनेगी तो हम अग्निवीर जैसी व्यवस्था को खत्म करेंगे और नौजवानों को फौज में पक्की नौकरी का इंतजाम करेंगे, महंगाई बेरोजगारी भ्रस्टाचार दूर किया जायेगा और पेट्रोल डीज़ल रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को कम करने का काम किया जायेगा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव मुन्ना कुशवाहा, अजित भारती ने कहा की भाजपा ने जनता को परेसान किया है आज जनता परेसान है भ्रस्टाचार से महंगाई से बेरोजगारी से जनता त्रस्त है बैठक मे मोहन पटेल नीरज यादव गोपाल गुप्ता नौशाद राकेश कुमार प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे