न्यूज़ रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कलयुग में रिश्तों की कद्र नहीं रही, आदर और प्रेम कलियुगी दुनिया में वर्तमान दौर में हर रिश्ता स्वार्थ का रह गया है, मतलब होगा तभी परिवार आपस में बात करेंगे अन्यथा एक-दूसरे का हाल तक पूछने के लिए किसी के पास समय नहीं है। खून के रिश्तों की भी अब कद्र नहीं रही।अपने ही बने जान के दुश्मन ऐसा ही वाक्या देखने को मिला आज श्री डूंगरगढ़ में जहाँ छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी पर हमला किया जिसमें भाभी को मौत हो गई सांवतसर गांव में एक युवक ने अपने बड़े भाई और भाभी पर ताबड़तोड़ वार किया। जिससे भाभी की मौत हो गई, जबकि भाई को गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर है और युवक को गिरफ्तार करने का प्रयास चल रहा है। पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते सांवतसर निवासी संतोष विश्रोई ने आज करीब 12 बजे अपने बड़े भाई मोहनलाल विश्नोई और भाभी सुशीला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में घायल सुशीला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। सिर से खून बहता रहा और तड़पते हुए भाभी ने दम तोड़ दिया। मोहनलाल को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। उसके भी सिर में ही गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची सेरुणा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जिसे बाद में श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के बाद आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
परिवार में भाई-भाई के बीच पहले से विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले ही पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसी विवाद ने शनिवार को उग्र रूप ले लिया। दोनों भाई आपस में भिड़ गए। इस दौरान बीच बचाव में आई भाभी को गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई।