सत्यार्थन्यूज
मनोज कुमार
नदी के दल-दल में फांसी गाय कंठाल नदी मे पानी नही होने से बना कीचड़ का दल-दल
सुसनेर/ नगर की जीवनदायनी कंठाल नदी इन दिनों सूख गई हैं , परंतु लोगों ने इस नदी में गंदगी के नाले छोड़ रखे हैं जिससे दलदल सी हो रही है परंतु जिम्मेदार लोगों की नजर कभी भी इस नदी की ओर नहीं गई है क्योंकि कानून की आंखों पर हमेशा ही पट्टी बंधी हुई रहती है यही कारण है कि जब तक कोई जनहानि या कोई अनहोनी नहीं होती तब तक कोई अधिकारी या जिम्मेदार लोग जागरुक नहीं होते है , नदी में दल – दल होने से एक गाय करीब दो-तीन दिन से फांसी हुई थी नगर परिषद व जन सहयोग के द्वारा गाय को जल्दी से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है गोसेवकों के द्वारा इस पहल को हमेशा ही उठाया गया परंतु जिम्मेदार व अधिकारी गण सिर्फ आश्वासन हीं दिया जाता है कभी भी इसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती जबकि सुखी नदी में गंदगी का हर जगह अंबार लगा हुआ है परंतु गंदगी डालने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं होती गंदगी उठाने वाले भी उन पर ध्यान नहीं देते जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद खंडसह मंत्री मोहन लाल लोहार, खंड गौ रक्षा प्रमुख शक्ति भाटी, खंड मंत्री राहुल गहलोत, खंड संयोजक मयंक प्रजापति, खंड संयोजक लोकेश माली व नगर परिषद के कर्मचारी व नगरवासियों की सहयता से बाहर निकाला गया।