रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
सरकार ने 13 मई से कक्षा केजी से आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का दिया निर्देश
डुमरी:गरमी के कारण झारखंड सरकार ने केजी से आठवीं वर्ग तक के कक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया था हालांकि कई निजी विद्यालयों ने
सरकार के आदेश को धत्ता बताते हुए अपने विद्यालय को संचालित कर रहे थे।दो दिनों के अंदर मौसम में आये बदलाव ने प्रदेश वासियों को गरमी में राहत दी है
उसके बाद सरकार ने 13 मई सोमवार से कक्षा केजी से आठवीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने का
निर्देश जारी किया है।क्षेत्र में बीते दो दिनों के अंदर हुई
बारिश ने मौसम कुछ हद तक ठीक किया है और गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है।बच्चों की कक्षाएं पुनः शुरू होने से जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी वहीं यदि गरमी अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू किया तो बच्चों को खासकर मध्यम व निम्न वर्ग के बच्चों को
गरमी में पैदल स्कूल जानू और आने में परेशानी होगी हालांकि गरमी की छुट्टी भी इसी मई में कुछ दिनों के ही अंदर हो जाएगा इसलिए बच्चों के विद्यालीय पठन पाठन ज्यादा प्रभावित होने के आसार नहीं है।













Leave a Reply