रिपोर्टर पुखराज बोहरा
बीकानेर
श्री डूंगरगढ़
डूंगरगढ़ कस्बे के घूमचक्कर के पास एक महिला ट्रक के नीचे आ गई।
गंभीर घायल महिला को सेवादार उपजिला अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। सेवादार आनंद जोशी ने बताया कि मनीषा चाहर जैसलसर/रिड़ी निवासी ग्रामीण बैंक में कार्यरत है। वह बुधवार शाम 5.30 बजे गांव लौटने के लिए बस के पास जा रही थी। घूमचक्कर की गोलाई पर ट्रक के पीछे के टायरों की चपेट में आ गई और बुरी तरह घायल हो गई।