रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
आजसू प्रखंड प्रभारी ने पंचायत प्रभारियों के संग किया बैठक
डुमरी:पीरटांड़ प्रखंड में बुधवार को युवा आजसू प्रखंड के सभी पंचायत प्रभारियों की आवश्यक बैठक केशव पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें सभी सत्रह पंचायत प्रभारी उपस्थित हुए जिनको उनके दायित्वों का बोध कराया गया।साथ ही सभी पंचायत प्रभारियों को जिम्मेवारी दी गई कि एक सप्ताह के अंदर सभी राज्स्व ग्राम में ग्राम प्रभारी का गठन कर प्रत्येक ग्राम से 10-10 युवा को जोडकर सूचिबद्ध करना है।इसके पश्चात् विधानसभा स्तरीय युवाओं का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसे पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पुर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो सम्मेलन को संबोधित करेंगे।बैठक में सभी पंचायत प्रभारियों के अतिरिक्त युवा राज्य संयोजक अमित कुमार प्रखंड प्रभारी छक्कन महतो, प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम, सचिव प्रकाश पंडित संगठन सचिव तिलकचंद महतो छात्र अध्यक्ष अनिकेत तिवारी युवा नेता पीयुष कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह आदि उपस्थित थे।
इस दौरान एनडीए प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी को पीरटांड़ प्रखंड में विगत लोकसभा चुनाव में प्राप्त मतों को बढ़ाकर मतदान अपने पक्ष में करवाने का संकल्प लिया।साथ ही झारखंड में अबकी बार 14 में से 14 सीट पर फतह हासिल करने का संकल्प पूरा किया जा सके।













Leave a Reply