रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को दिया आवेदन
डुमरी:नगरी के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के नाम स्थानीय विभागीय कार्यालय में आवेदन देकर नगरी दुर्गामंदिर के सामने जर्जर हुए डीश,कप एवं एंगल बदलने की मांग की है
ताकि किसी दुर्घटना के घटित होने से बचा जा सके।
आवेदन में लिखा है कि नगरी दुर्गा मंदिर के सामने
लगा ट्रांसफार्मर के ऊपर लगा डीश,कप व एंगल पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है जो बिजली काटने के क्रम में पूरी तरह विद्युत प्रवाहित हो जाता है और बिजली भी पूरी तरह नहीं कटता है।साथ ही नगरी दुर्गा मंदिर से नगरी शिवमंदिर तक बिजली का तार भी पूरी तरह जर्जर स्थिति में है जो आये दिन टूटते रहता है।लिखा है की इस समस्या को संज्ञान लेकर शीघ्र डीश,कप व एंगल तथा तार बदलने की दिशा में पहल किया जाये।
इसके पूर्व झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो,सुभाष पंडित,विद्याधर
पाठक,मदन मोहली,रबिन्द्र कुमार,उमेश ठाकुर,प्रीतम
पांडेय नगरी पहुंच ग्रामीणों की उक्त बिजली समस्या से अवगत हुए एवं विभागीय पदाधिकारी को दुरभाष पर समस्या की जानकारी देते हुए उसके निदान हेतु आवश्यक पहल करने का आग्रह किया।आवेदन पत्र में रुपलाल ठाकुर,सीताराम ठाकुर,अजय कुमार साव, रामेश्वर मंडल,सुरेंद्र कुमार साहू,जानकी मंडल,शिव कुमार,दीपक रंगरेज,कृष्णदेव साव,टुपलाल साव,दीनू तुरी,राजा साव,ईश्वर तुरी,राहुल ठाकुर,रिंकु साव,विनोद मंडल,नारायण सिंह,सुनीता देवी,सोनी देवी,मीरा देवी,
विजय कुमार पांडेय,किरण देवी,कुसुम देवी,मुनिया देवी,बबीता देवी,पार्वती देवी,जुली देवी आदि दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर है।