कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने जनता क्लिनिक देख कहा, बेहतरीन व्यवस्थाएं
मधुबन कॉलोनी में डॉ मनुव्वर हुसैन ने दी संचालन संबंधित जानकारियां
संवाददाता पुर्णानंद पांडेय9414267596/7300267596/9413667596
बांसवाड़ा।
कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव बुधवार को मधुबन कॉलोनी के अली चैंबर स्थित जनता क्लिनिक में निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां पर व्यवस्थाएं देख उन्होंने खुशी जाहिर की और बेहतरीन व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने व्यवस्थाओं को प्रेरणादायक बताया। जिला कलक्टर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार और जनता क्लिनिक के डॉ मनुव्वर हुसैन ने जनता क्लिनिक में होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकरी दी। डॉ मनुव्वर हुसैन ने बताया कि यहां पर एनसीडी को लेकर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों का डाटा भी रखा जा रहा है। इसके लिए तैयब फाउंडेशन की ओर से रिकॉर्ड फाइल बनाई गई है। जिसमें मरीज का पूरा लेखा-जोखा रखा जा रहा है। इस पर जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने एक पेशेंट का रिकॉर्ड भी चेक किया और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
निशुल्क दवा वितरण केद्र देख हुए प्रभावित
जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने निशुल्क दवा वितरण केद्र का निरीक्षण किया। यहां पर दवाओं को सही तरीके से रखा गया था। साफ-सफाई भी उच्च गुणवत्ता की पाई गई। इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि यहां पर प्लान बनाकर अन्य अस्पतालों के प्रतिनिधियांे की भी विजिट कराई जाए। ताकी वह आइडिया लेकर अमल में ला सके। डॉ यादव ने निर्देश दिए कि एनसीडी में मरीज का फॉलोअप लेना बहुत जरूरी है। इसलिए पेशेंट के फॉलोअप पर विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान स्टाफ शर्ली जॉय, हिमांशु ताबियार, पुष्पा शर्मा, अलका लबाना, रूचिता चौधरी, सुरज से भी बातचीत कर जानकारियां ली।
पूरे सिस्टम को ऑनलाइन करने की तैयारी
डॉ मनुव्वर हुसैन ने जिला कलक्टर डॉ यादव को बताया कि जल्द ही जनता क्लिनिक का पूरा सिस्टम ऑनलाइन किया जा रहा है। सभी स्टाफ को टेबलेट दिए जाएंगे। इसी आधार पर पेशेंट का पंजीयन होगा। डॉक्टर द्वारा दवाइयों की स्लिप भी ऑनलाइन भरी जाएगी। निशुल्क दवा भी ऑनलाइन देखकर मरीज को दी जाएगी।
दवाओं पर टाइम टेबल देखकर कहा, अच्छा प्रयास
निशुल्क दवा वितरण केंद्र पर जब उन्होंने देखा कि दवाओं पर पहले ही समय सारणी लगाई हुई थी। ताकी पेशेंट को देने के दौरान टिक कर दी जा सके। जिससे मरीज को कौसनी दवा कब लेनी है, वह आसानी से समझ में आ सके। यह देख जिला कलक्टर ने कहा कि समय सारणी हिंदी में है, यह अच्छा प्रयास है। आजकल सभी शॉट में करने के लिए गोले कर देते है। लेकिन आपके यहां यह अच्छा प्रयास है। इस दौरान यूपीएम डॉ वनिता त्रिवेदी, डीपीसी आईईसी अमित शाह सहित जनता क्लिनिक का स्टाफ मौजूद रहा।