रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
लोकसभा फिरोजाबाद
मतदान के बाद का * * * *अनुमानित संभावित रुझान लगाव झुकाव
फिरोजाबाद में नामांकन से लेकर ,मतदान की तारीख से पूर्व का रुझान प्रतिशत हमारे ही सत्यार्थ न्यूज के सहयोगियों द्वारा आपको कई बार बताया गया
इसी प्रकार 7/5/24 के मतदान समाप्त के बाद के 18 घंटे में हमारे द्वारा ,हमारे सहयोगियों द्वारा जो जीत की संभावना ,यह कि जिसे सपा अपना गढ़ कहती आ रही है ,जहा समाजवादी पार्टी का आधे से ज्यादा परिवार लोकसभा चुनाव लड़ चुका है ,
फिरोजाबाद से अखिलेश यादव,डिंपल यादव,शिवपाल यादव ,अक्षय यादव लड़ चुके है , जिसमे तीन बार हार हुई ,दो बार जीत हुई मतलब 60 प्रतिशत खुद सपा परिवार हार चुका है , अखिलेश जीत कर भी ,सीट छोड़ गए थे , कुल मिलाकर 80 प्रतिशत हार मानी जाएगी ,
जनता जनार्दन किसकी तरफ है ,गढ़ किसका खत्म हो चुका है , सभी दल हिसाब लगा ले ,
हमारे संवाददाता परितोष अरोरा की हिसाबी कलम , सबसे हिसाब लगा कर बता रही है
आंकड़े इस प्रकार है
भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह जी कुल वोट में प्रतिशत के हिसाब सबसे ऊपर 47 प्रतिशत पर है ,दूसरे स्थान पर 41 प्रतिशत पर सपा के अक्षय यादव जी है बसपा के चौधरी बशीर जी केवल 9 प्रतिशत पर है
अन्य और नोटा 3 प्रतिशत पर है
यानी कि भाजपा की कार्य प्रणाली, मोदी की गारंटी एक बार फिर फिरोजाबाद की सीट पर कब्जा होती दिख रही है
***
रिपोर्टर ब्यूरो * *चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज