रिपोर्टर रवि भिवानी हरियाणा,
संपर्क सूत्र -8529944464-भिवानी, हल्का_बवानीखेड़ा -हरियाणा)
मास्टर सतबिर रतेरा के निवास पर पहुंचे राव दान सिंह
भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंहजी का आज मास्टर सतबिर रतेरा के निवास पर पहुंचने पर भव्य स्वागत कर लोकसभा क्षेत्र के सैकंड़ों प्रबुद्धजनों से उनकी फेस-टू-फेस मुलाकात करवाकर चुनाव के लिए रणनीतिक बातचीत करवाई।
इस दौरान JJP का साथ छोड़ने वाले साथियों को राव दान सिंह के हाथ से कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल भी करवाया।
मास्टर_सतबीर_रतेरा
हल्का_बवानीखेड़ा