Himanshu Sharma
बिजनौर
ग्राम – औरंगजेबपुर शहली
पंचायत बावन सराय
ग्राम पंचायत बावन के गांव ओरंगजेबपुर शाहली में गांव में पानी की टंकी का कार्य वर्ष 2021 से शुरू हुआ लेकिन आज तक उसका कोई कार्य देखने को नही मिला
गांव की सरकारी जमीन सरकार द्वारा खाली करा दी गई थी लेकिन उसमें पानी की टंकी तथा बच्चो के खेल का मैदान बनाने के लिए खाली करवाई गई जमीन के चारो और दीवार कराई है जो बदहाल हालत में पड़ी हुई है दीवार गिर चुकी है लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है सरकार द्वारा ठेकेदारों को दिए गए ठेके का कार्य इतना कुशल है की एक बारिश के पानी में सब पेंट धूल गए ,, केवल बोर्ड लगा है और मैदान में भांग के पेड़ खड़े हैं सरकार और कार्यकर्ताओं का कोई ध्यान गांव की और नही है