Pukhraj Bohara
Bikaner
Sri dungargarh
गर्मी के सितम असहनीय।
प्रदेश में गर्मी के सितम मई में ही जुलाई का अहसास करा रहे हैं।
तापमान में आई तेजी के कारण राज्य के मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेस द्वारा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है।
उन्होंने सारी स्वास्थ्य सेवाओं को चाक–चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।
वीडियो कान्फ्रेस में उपस्थित जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा स्वास्थय विभाग की तैयारी का जायजा लिया।
कार्य वाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गर्मी के कारण लू–तापघात की संभावनाएं बढ़ रही हैं।
सभी स्टाफ को पूर्व तैयारी सहित मुख्यालय पर हाजिर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने तापघात के रोगियों हेतु बेड आरक्षित रखने व छाया, कूलर व
शुद्ध जल ओ. आर. एस. व आवश्यक दवा रखने के निर्देश दिए। इस बढ़ती गर्मी के चलते शहर के सबसे व्यस्त बाजार में भी सन्नाटा छाया हुआ है।
पाठको को सत्यार्थ की और से निर्देश है कि वो बिना वजह घर से बाहर न निकलें, अगर निकालना ही पड़े तो खाली पेट न निकले।
सर पर कोई कपड़ा डाल कर जाए, ज्यादा से ज्यादा पानी का उपयोग करें।