न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
कंटेनर में ठूसकर भरे थे 31 गोवंश, 9 मृत मिले, चालक और परिचालक मौके से फरार
धौलपुर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा घेराबन्दी करते हुए पुलिश की सहायता से एक कन्टेनर को पकड़वाया कन्टेनर में 31 गौवंश ठूस ठूस कर भरे हुए थे जिनमें 9 गौवंश मृत पाए गए बजरंग दल जिला सह सयोंजक राम शर्मा ने बताया कि विहिप जिला गौ रक्षा एवं संवर्धन प्रमुख चंद्रप्रताप धाकरे बजरंग दल जिला मिलन प्रमुख दीपक पचौरी प्रखंड सयोंजक रविन्द्र प्रजापति गौरव कंषाना ऋषि नरेंद्र मनोज सोनी पिछले कई दिनों से जो चरवाहा बन कर गाय चराते हैं उनका पीछा कर रहें थे आज एक कन्टेनर उनके पास देखा गया शक होने पर सभी को सूचना दी से जैसे ही कन्टेनर निकला कार्यकर्ताओं ने उसको रोकने की कोशिश कीजिए लेकिन कंटेनर बिना रुके ही स्पीड से आगे भाग निकला उनके साथ एक बाइक वाला हथियार के साथ और था जिसको की मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ लिया एक तस्कर अपने हथियार को लेकर वहां से भाग गया कंटेनर मांगरोल मनिया होते हुए सैपऊ की तरफ भाग निकला जिसका पिछा करते हुए पुलिस की सहायता से बेस नवाब मैं कंटेनर को पकड़ लिया मौका पाते ही ड्राइवर और हेल्पर कंटेनर में से भाग निकले गौवंशो को बिजौली गौशाला छोड़ा गया आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जायेगी कार्यवाही करते समय बरेह सावलिया का पूरा मछरिया तासिमों सैपऊ बसई नवाब के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया ।