Advertisement

गिरिडीह – पीएनडी जैन उच्च विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह

पीएनडी जैन उच्च विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन

https://satyarath.com/

डुमरी:मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रवि कुमार एवं राज्य शिक्षा परियोजना के निर्देशपत्र के आलोक में सोमवार को पीएनडी जैन उच्च विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘मैं भी चुनाव दूत’ के शीर्षक के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर एवं प्लेकार्ड निर्माण,बैज निर्माण,कविता पाठ,ललितकला प्रतियोगिता,लोक गायन,कविता लेखन,पत्र लेखन तथा रील एवं वीडियो निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सृष्टि मंडल,राजा कुमार,सुरेन्द्र कुमार सुजल कुमार,नेहा,शालिनी,विद्या,पोषब्या,सुमैया,नाहिदा तबस्सुम,संचय, सनी, सुहानी,बरखा,अर्चना जायसवाल समेत अनेकों विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और मतदाता जागरूकता के संदेश को विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का अपने सामाजिक दायित्व को निभाया।सृष्टि मंडल,अर्चना जायसवाल व अस्मिता प्रकाश ने सुंदर कविता पाठ किया।सुरेन्द्र महतो,ईशिका सोनी एवं सृष्टि साहा ने पोस्टर निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।चित्रकला प्रतियोगिता में सुहानी मल्लिक प्रथम स्थान पर रही।बैज निर्माण में संचय एवं सृष्टि ने बाजी मारी।अर्चना,राजा,रीतिक, इत्यादि ने वीडियो निर्माण के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।देवेश ने बताया कि सभी प्रविष्टियों को सोशल मीडिया साइट्स जैसे एक्स,यूट्यूब, फेसबुक इत्यादि में अपलोड किया जाना है। स्कूल की मतदाता जागरूकता की इन गतिविधियों को चुनाव आयोग के पोर्टल में भी अपलोड किया जाऐगा।कार्यक्रम में संगीता जैन,डाॅ श्याम कुमार सिंह, प्रमोद कुमार यादव,देवेश कुमार,रजत जैन,रूपलाल प्रसाद मंडल,सुब्रत कुमार सामंत,दयानंद कुमार,विवेक जैन,संजीव कुमार जैन,एतवारी महतो,रविंद्र कुमार, धनेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!