न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
फसल को गर्मी से बचाव की जानकारी दी
गुढ़ाचंद्रजी। सूर्य देव के तेवर तीखे होने लगे हैं, जिसके चलते क्षेत्र में गर्मी से दस्तक देती है। लोगों ने गर्मी से बचाव के कूलरों का उपयोग में लेना शुरू कर दिया है। इसका असर फसल पर भी रहता है। कृषि विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। सहायक निदेशक कृषि विस्तार हिंडौन सिटी के यतीश शर्मा व कैलाश चंद्रावल सहायक कृषि अधिकारी गुढ़ाचंद्रजी ने किसानों को लू बचाव की जानकारी दी है।
कैलाश चंद्रावल सहायक कृषि अधिकारी गुड़ाचंद्रजी ने बताया कि किसानों ने जायद की फसल उगा रखी है पर तापमान अधिक होने की वजह से फसलों की जल मांग
भी बढ़ जाती है। अधिक तापमान से फसले झूलसने लग जाती है, जिससे उत्पादन में काफी नुकसान होता है। अभी जायद में निम्न प्रकार की फसले सब्जियां, फल, मूंग, तरबूज, खीरा ,ककड़ी ,टमाटर ,भिंडी हरा चारा ,आम ,अमरूद ,प्याज, पालक ,धनिया, हरी मिर्च, आदि फसलें लगा रखी है। तो लू गरम लहरों से सावधान रहे इसके लिए फसलों में सुबह जल्दी या शाम के समय सिंचाई करें।


















Leave a Reply