Advertisement

टोडाभीम-महिला की मौत, पिता बोला दहेज के लिए मर्डर हुआ=कहां कार और 5 लाख की डिमांड कर रहे थे ससुराल वाले, जान से मारने की धमकी भी दी थी

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीना टोडाभीम

महिला की मौत, पिता बोला दहेज के लिए मर्डर हुआ=कहां कार और 5 लाख की डिमांड कर रहे थे ससुराल वाले, जान से मारने की धमकी भी दी थी

टोडाभीम के गांव मडेरू में एक महिला की मौत के बाद उसके पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगा है। पिता का आरोप है कि महिला के समेत ससुराल वालों ने कम दहेज के चलते मारपीट करते थे। इस वजह से उसकी बेटी की मौत हुई है। पीडिता ने इस मामले में थाना बालाहेडी जिला दोसा में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।

दहेज हत्या का कराया मामला दर्ज

पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा के मुताबीक मृतक के पिता ने रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि 6 मई 2019 को उसके पुत्री उषा का विवाह टोडाभीम थाना क्षेत्र ग्राम मडेरू निवासी लोकेश पुत्र बालगोविंद के साथ हुआ था। शादी के समय मैं मेरी हैसियत अनुसार दहेज में सभी घरेलू सामान 2410000 पर नगद देकर राजी खुशी ससुराल भेजा था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही मेरी पुत्री को पति लोकेश जेट प्रेमचंद ससुर बाल गोविंद सास एवं नंद वीना कम दहेज देने की बात कह कर आए दिन मारपीट करते थे।

पीड़िता पिता ने कहा कि ससुराल वाले कार और ₹500000 की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने कहा की डिमांड पूरी नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी देने लगे थे। इस पर पहले कई बार बातचीत कर समझाया गया था, लेकिन यह नहीं माने और आए दिन मेरी बेटी के साथ मारपीट करने लगे।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि दहेज के लालच में इन लोगों ने 3 मई 2024को मेरी बेटी को मार दिया और 4मई शनिवार को सुबह उन्होंने हमसे फोन पर कहा कि तुम्हारी बेटी महुवा की सरकारी अस्पताल में मर गई है। तुम आकर उसे ले जाओ।

इस मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं शनिवार को मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!