Advertisement

महराजगंज : जनपद न्यायाधीश ने क्लेट्रेट में शिशु सदन का शुभारंभ किया।

www.satyarath.com

satyarath.com

• जनपद न्यायाधीश ने क्लेट्रेट में शिशु सदन का शुभारंभ किया।

satyarath.com

satyarath.com

महराजगंज सरकारी/अर्धसरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिला अधिकारियों तथा कर्मचारियों के पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के मासूम बच्चों के लिए महराजगंज क्लेट्रेट स्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय के बगल में बुधवार को जनपद न्यायाधीश नीरज कुमार ने शिशु सदन का फीता काट कर उद्घाटन किया।

satyarath.com

satyarath.comm

शिशु सदन की सुखद व्यवस्था पर खुशी जताते हैं जनपद न्यायाधीश नीरज कुमार ने कहा कि इससे जिन किसी महिला कर्मियों के बच्चे छोटे हैं उनको बेहतर और सुखद सुविधा उपलब्ध मिलेगी।

satyarath.com

satyarath.com

शिशु सदन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे जनपद न्यायाधीश नीरज कुमार ने जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के साथ शिशु सदन का निरीक्षण किया। बच्चों में चॉकलेट, टॉफी इत्यादि का वितरण किया।

satyarath.com

satyarath.com

डीएम सर ने कहा कि महिला न्यायिककर्मी व महिला पुलिसकर्मी भी अपने बच्चों को शिशु सदन में भेज सकते हैं।शिशु सदन सभी कार्यदिवस में सुबह 9 बजे से 5 बजे तक क्रियाशील रहेगा।

satyarath.com

शिशु सदन में महिला कर्मियों के छोटे बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने अपार खुशियां बांटी। बच्चों को दुलार किया और उनको मिठाई भी दिया।शिशु सदन में अलग से फीडिंग रूम यानी स्तनपान का व्यवस्था किया गया है।एडीएम डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि सरकारी/अर्धसरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिलाओं की सुविधा के लिए डीएम सर के विशेष पहल पर शिशु सदन का शुभारंभ किया गया है।एक मई से शिशु सदन संचालित हो गया है।शिशु सदन में बच्चों की देखभाल के लिए सहायिका और साफ सफाई के लिए सफाईकर्मी की तैनाती रहेगी।इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए खिलौने,पठन पाठन सामग्री,कुर्सी मेज,फर्स्ट एड सहित सभी जरूरी सामान उपलब्ध रहेगा।

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज”

मोबाइल नॉ० – 9670089541

सत्यार्थ वेब न्यूज

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!