लोकसभा हल्का गुरदासपुर में हुआ मुकाबला दिलचस्प :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
राज्य की बार्डर लोकसभा सीट गुरदासपुर के लिए सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। इस बार चारों मुख्य दल गंठबंधन न होने के चलते पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। पूरे राज्य में अधिकतर सीटों पर चौतरफा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां तक गुरदासपुर लोकसभा हल्के की बात करें तो यहां से सभी दलों द्वारा अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस की और से पूर्व उपमुख्यमंत्री और डेरा बाबा नानक से मौजूदा विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा, शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ दलजीत सिंह चीमा , आप ने मौजूदा विधायक बटाला अमनशेर सिंह शेरी कलसी और भाजपा ने सुजानपुर से पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष दिनेश सिंह बब्बू को टिकट दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यदि शहरी और ग्रामीण इलाकों में वोटों का ध्रुवीकरण नही होता है तो निश्चित तौर पर यह सीट किसी भी और जा सकती है।