एक माह पूर्व नगवां बीडीओ द्वारा की गई जांच पर कोई कार्यवाही नही होना बना चर्चा का विषय,
मामला ग्राम पंचायत कमरिया का जहां जांच में पाई गई थी भारी अयामितता,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत कमरियां में ग्राम प्रधान द्वारा आदर्श तालाब और सीसी रोड निर्माण में घटिया सामग्री बालू की जगह भस्सी का प्रयोग और सी सी रोड़ के निचे सोलगं का भी प्रयोग नहीं था जिसके चलते भारी अनियमितता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी नगवां उत्कर्ष सक्सेना द्वारा दो अप्रैल को औचक निरीक्षण किया था जिसमे आदर्श तालाब पर बने छठ घाट और सीसी रोड निर्माण में भारी अनियमितता पाई गई थी जिस पर बीडीओ द्वारा 16 अप्रैल को ग्राम प्रधान पंचायत सचिव और जेई को नोटिस जारी कर चार दिवस में जवाब मांगा था जवाब नहीं देने पर रिकवरी की प्रक्रिया शुरू होने की बात कही गई थी जिसकी प्रति जिलाधिकारी सोनभद्र और मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र को भी प्रेषित की गई थी तो लोगों को लगा की बड़े कड़क बीडीओ साहब है जरूर ग्राम प्रधान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी और यह कार्यवाही अन्य भ्रष्ट ग्राम प्रधानों के लिए मिसाल होगी पर वही कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है,खोदा पहाड़ निकली चुहिया,
इस मामले को लेकर जब बीडीओ नगवां से फोन से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो पहली बार में उनका फोन नहीं उठा फिर मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका भी फोन नहीं उठा पुनः आधे घंटे बाद बीडीओ को फोन किया गया और नोटिस के बाद की कार्यवाही के बारे में जानकारी मांगा गया तो उनका कहना था कि चुनाव में व्यस्तता की वजह से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। नगवा बीडीओ का इस प्रकार का बयान चुनाव में व्यस्त होने का बहाना है या कुछ और जो भी हो
एक तरफ जहां प्रदेश सरकार गावों के विकाश कार्यों के लिए पानी की तरह पैसे बहा रही है वही भ्रष्ट सिस्टम सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा है जिलाधिकारी के कड़े निर्देश के बाद भी अधिकारी फोन नहीं उठाते है जो उनके कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हैं।
बीडीओ द्वारा कार्यवाही की जा रही लेट लतीफी से क्षेत्र की जनता में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी है तथा जनता में भारी असंतोष व्याप्त है।
सूत्रों का दावा है कि ग्राम प्रधान द्वारा सिस्टम फालो नही करने पर हुई थी जांच पड़ताल अब प्रधान द्वारा सिस्टम फॉलो कर लिया गया है इसी लिए कार्यवाही को जान बुझ कर ठंडे बस्ते में डालकर मामले का इतिश्री कर दिया गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।