लोक सभा चुनाव-2024 के सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में के किये गए हैं चाक-चौबंद ।
⏭️यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु बरती जा रही उच्च सतर्कता/चौकसी एवं किया गया है प्रभावी पुलिस प्रबंध।
⏭️जनपद के क्षेत्राधिकारीगण द्वारा मय पर्याप्त पुलिस बल के द्वारा अन्तरप्रांतीय (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड) बार्डर पर की जा रही संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग।
⏭️जनपद के समस्त थानों द्वारा पिकेट/बैरियर ड्यूटी लगाकर की जा रही संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग।
⏭️अभिसूचना तंत्र, सोशल मीडिया सेल एवं कंट्रोल रूम द्वारा पूर्ण सतर्कता के साथ की जा रही सतत निगरानी।
⏭️प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना, महत्वपूर्ण सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तत्परतापूर्वक की जा रही कार्यवाही।
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830



डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन के कुशल पर्यवेक्षण में लोक सभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत उच्च सतर्कता बरतते हुए प्रभावी पुलिस प्रबंध किया गया है। जनपद से बाहर जाने वाले मार्गों, जनपद के एंट्री प्वाइंटो व प्रमुख चौराहों पर अनवरत पिकेट/बैरियर ड्यूटी लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपदी पुलिस द्वारा अन्तरप्रांतीय बॉर्डर ( बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ बार्डर पर आने जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है। जनपदीय यूपी 112 के पीआरवी वाहनों का प्रभावी रूट प्रबंधन किया गया है।अभिसूचना तंत्र, सोशल मीडिया सेल एवं कंट्रोल रूम द्वारा पूर्ण सतर्कता के साथ सतत निगरानी की जा रही है। पुलिस उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में भारी पुलिस/पीएसी बल द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थलों, बाजारों व धार्मिक स्थलों के आस पास प्रभावी फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना, महत्वपूर्ण सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तत्परतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।















Leave a Reply