जगन्नाथ पासवान हजारीबाग
पिता ठेले पर घूम-घूम कर बेचते हैं सब्जी, बेटी झारखंड स्टेट टॉपर, IAS बनना चाहती हैं जीनत
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ ही जैक ने झारखंड इंटर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. झारखंड बोर्ड 12वीं के आर्ट्स में रांची के कांके ब्लॉक के कंदु गांव की रहने वाली जीनत प्रवीन स्टेट टॉप किया है. जीनत प्रवीन को आर्ट्स स्ट्रीम में 472 अंक मिले हैं. लेकिन, जीनत प्रवीन के लिए सफलता की राह इतनी आसान नहीं रही है. जीनत प्रवीन ने सीमित संसाधनों के बीच पढ़ाई कर स्टेट टॉपर घर और परिवार का मन बढ़ाया है.
दरअसल जीनत प्रवीन के पिता फेरी का काम करते हैं और गांव में घूम-घूम कर सब्जी बेचते हैं. जीनत प्रवीन बताती हैं कि उसके गांव से उसका स्कूल करीब 10 किलोमीटर दूर है. उसने कभी भी स्कूल नहीं छोड़ा है. हर रोज नियमित स्कूल जाने और लगन से पढ़ाई करने की वजह से उसने राज्य भर में सबसे बेहतर स्थान पाया है. वहीं जीनत के पिता बताते हैं कि बेटी को अच्छी शिक्षा देने के लिए वह दिन-रात मेहनत करते थे. बेटी का सपना था पढ़ाई करना