Advertisement

गिरिडीह – उज्जवल कोचिंग सेंटर नगरी के बच्चों ने मैट्रिक में शत् प्रतिशत पायी सफलता

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह

 

उज्जवल कोचिंग सेंटर नगरी के बच्चों ने मैट्रिक में शत् प्रतिशत पायी सफलता

 

डुमरी: प्रखंड के नगरी पंचायत के उज्जवल कोचिंग सेंटर के संचालक दौलत कुमार साव ने मैट्रिक 2024 में सफल परिक्षार्थियों को विदाई व सम्मान समारोह आयोजित कर सेंटर में सभी सफल परिक्षार्थियों को मेडल देकर आगे की भविष्य को सुदृढ़ बनाने के लिए ओर मेहनत करने का गुर मंत्र दिया। सफल परिक्षार्थियों में विवेक कुमार मंडल 475 अंक 95 प्रतिशत, तन्नु कुमारी 469 अंक 93.8 प्रतिशत,कुमकुम कुमारी 468 अंक 93.6 प्रतिशत,अनमोल वर्मा 462 अंक 92.4 प्रतिशत,अजय सिंह 459 अंक 91.8 प्रतिशत,विजय सिंह 437 अंक 87.4 प्रतिशत,चांदनी कुमारी 437 अंक 87.4 प्रतिशत ,रोशन कुमार साव 436 अंक 87.2 प्रतिशत,गौतम दास 433 अंक 86.6 प्रतिशत, प्युष दास 428 अंक 85.6 प्रतिशत प्रीतम दास 426 अंक 85.2 प्रतिशत,कृष कुमार 422 अंक 84.4 प्रतिशत इस कोचिंग सेंटर के संचालक दौलत कुमार साव ने कहा कि हमारे कोचिंग सेंटर से कुल 45 छात्र छात्राएं मैट्रिक की तैयारी कर रहे थे जो शत् प्रतिशत प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णता प्राप्त किया है जिसमें से गणित विषय में विवेक कुमार मंडल, तन्नु कुमारी एवं कुमकुम कुमारी ने 100 का 100 नम्बर लाने में सफलता हासिल की है। श्री साव ने कहा कि अभी तक इस कोचिंग सेंटर से लगभग 100 बच्चों ने गणित विषय में 100 का 100 नम्बर लाने में अपनी प्रचम लहराया है। बता दें कि विवेक कुमार मंडल जिला में 7वें स्थान पाने वाले इसी कोचिंग सेंटर का अध्ययनरत विद्यार्थी थे ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!