Advertisement

गिरिडीह – बोलेरो टेम्पू से टकराया टेम्पू सवार छह लोग हुए घायल

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह

 

बोलेरो टेम्पू से टकराया टेम्पू सवार छह लोग हुए घायल

https://satyarath.com/

डुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र के एनएच-19 बायपास बेसिक स्कूल डुमरी के समीप रविवार की रात्रि एक बोलेरो टेम्पू से आगे निकलने के क्रम में टेम्पू से जा टकराया
जिससे टेम्पू सवार छह लोग घायल हो गये जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।बताया जाता है कि टेम्पू में सवार होकर एक परिवार चेगड़ो से अपने किसी रिश्तेदार के जन्मदिन कार्यक्रम में
शामिल होने जरुआडीह जा रहा था जबकि बोलेरो
घुटवाली से बकशपुरा विष्णुगढ़ जा रहा था कि उक्त स्थान पर बोलेरो टेम्पू से आगे निकलने के क्रम में टेम्पू से जा टकराया।टक्कर की इस चटना में टेम्पू में सवार चेगड़ो निवासी सवित्री देवी 40 (पति कमल महतो), गायत्री कुमारी 14 (पिता डालेश्वर महतो),अनीता कुमारी 8 (पिता खुबलाल महतो)गीता देवी 40 (पति स्व ईश्वर महतो),प्रिन्स कुमार 6 (पिता नागेश्वर महतो) एवं आशा देवी 25 (पती नागेश्वर महतो) घायल हो गये।सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया वहीं घटना की जानकारी डुमरी पुलिस को दे दी गयी थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!