रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
लक्ष्मणटुंडा तैलिक साहू वैश्य समाज ने मनायी दानवीर भामाशाह की जयंती
डुमरी:लक्ष्मणटुंडा में सोमवार को तैलिक साहू वैश्य समाज के द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी
गयी।अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष लालजी प्रसाद एवं संचालन राजू साव ने किया।उपस्थित सभी लोगों के भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर तपके के लोगों को सामाजिक कार्य में अपनी अपनी सहभागिता निभानी चाहिए,राष्ट्र जब संकट की स्थिति में था उस समय दानवीर भामाशाह ने अपनी सारी धन राष्ट्र को संकट से निकलने में लगा दी थी,हमसब उनके वंशज है उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है हम सबों के लिए सर्वप्रथम राष्ट्रहित है क्योंकि जब राष्ट्र ही नहीं बचेगा तो हमारा धन दौलत किस काम का।इस दौरान
उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रहित और समाजहित में समाज को बढ़-चढ़कर अपने भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में राजेश साव,छत्रधारी साव,भेखलाल साव, बासुदेव साव,टींकू साव,सोनाराम साव,हुलास साव,
टहल साव,टेकन साव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।