फतेहाबाद के ग्राम पूठपुरा में बिना रजिस्ट्रेशन चलता मिला मेडिकल स्टोर, स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी
रिपोर्टर कासिम मलिक
फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के ग्राम पूठपुरा में बिना रजिस्ट्रेशन के एक मेडिकल स्टोर चला पाया गया वही मेडिकल स्टोर संचालक ज्ञान सिंह द्वारा लोगों को दबाए भी दी जा रही थी इस पर उसे चेतावनी दी गई साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को बिना रजिस्ट्रेशन मेडिकल स्टोर की जानकारी दी गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के अधीक्षक डॉक्टर प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्र पर फतेहाबाद के ग्राम पूठपुरा में एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन, बिना डिग्री के इलाज करने तथा दवाई बेचने के मामले में शिकायत मिली। इसके बाद अधीक्षक डॉक्टर प्रमोद कुशवाहा स्वयं उस मेडिकल स्टोर पर पहुंचे ।जहां उन्होंने पाया कि मेडिकल स्टोर का रजिस्ट्रेशन ही नहीं था। तथा मेडिकल स्टोर संचालक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर इसकी जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर आगरा को दे दी गई है। वहीं मेडिकल स्टोर पर मरीजों का इलाज किए जाने के मामले में कड़ी चेतावनी दी गई है।
ज्ञातव्य हो कि फतेहाबाद में दर्जनों की संख्या में झोलाछापों के अस्पताल चल रहे हैं। साथ ही अवैध रूप से लैब भी संचालित है। जो प्रतिदिन मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है । स्वास्थ्य विभाग को ऐसे झोलाछाप अस्पतालों एवं लैब के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।















Leave a Reply