बहराइच : लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव मे सभी की हो भागीदारी, ये है हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी -शिक्षास्थली फाउंडेशन बहराइच
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव मे सभी की हो भागीदारी, ये है हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी -शिक्षास्थली फाउंडेशन बहराइच
बहराइच ,लोकतंत्र के सबसे पर्व लोकसभा चुनाव को लेकर शिक्षास्थली फाउंडेशन ने कई गांव मे लोगो से चुनाव मे वोट डालने की अपील की, इसी क्रम मे बच्चो ने भी लोगो से वोट डालने की अपील की, शिक्षास्थली फाउंडेशन की कार्यकारी सहायिका संगीता ने अपनी अन्य सहयोगियों के साथ कई गांव मे चुनाव मे सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प कराया, निदेशक डॉ. पंकज शुक्ला ने भी लोगो से अपील की विकास एवं एक मजबूत देश की सरकार के लिए सभी को वोट देना चाहिए, लोकतंत्र का मतलब ही होता है लोगो की सरकार और सभी लोगो को अपनी सरकार चुनने का अधिकार है, हमें लोकसभा चुनाव मे अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए,संस्था की स्वयंसेवक मधु, मोहिनी, सरिता, रुबीना, आशा आदि लोगो ने लोगो और महिलाओ को मतदान के लिए जागरूक किया, इस अभियान मे क्षेत्रीय बच्चो ने भी सक्रिय भागीदारी की.