रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
बैठक में राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा की गयी चर्चा
डुमरी:हिन्द मजदूर किसान यूनियन से जुड़े सदस्यों की
एक बैठक शनिवार को रांगामाटी में हुयी।अध्यक्षता चोलो महतो व संचालन यूनियन के अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप
डालोराम महतो ने उपस्थित सदस्यों को युनियन के नीति सिद्धांतों की जानकारी देते हुए डुमरी अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों में यूनियन की कमिटी गठन करने
का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि बेरोजगारों, मजदूरों,किसानों तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े शोषितों के हक व अधिकार के लिए संघर्ष करना यूनियन का उद्देश्य है।इस दौरान प्रखंड के 15 पंचायत में यूनियन के गठित कमेटी के उपस्थित पदाधिकारियों
के साथ लोकसभा चुनाव में यूनियन की भागीदारी एवं
भूमिका पर चर्चा की गई।कहा गया कि क्षेत्र में युवाओं
के लिए रोजगार सृजन एवं क्षेत्र की सर्वांगीण विकास की बात करने वाले को ही यूनियन समर्थन करने का काम करेगा।अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा कि आज जिस तरह हरेक विभागों में भ्रष्टाचार हावी हो गया है उसपर अंकुश लगाने के लिए आमजनों को जागरूक होना होगा साथ ही निर्वाचित होने वाले क्षेत्र के प्रतिनिधियों को गंभीरता दिखानी होगी।बैठक में
महेन्द्र बिन्द,शंकर महतो,सुभाष पंडित,मदन मोहली, राजेन्द्र मोहली,रवीन्द्र कुमार महतो,तेजलाल महतो, तेजनारायण महतो,जयलाल प्रसाद दास,राजु मोहली,
घनश्याम सिंह,मनीर अंसारी,नुनुचन्द महतो,राजेन्द्र यादव,अजित ठाकुर,राजु मोहली,शाहीद अंसारी,ईश्वर महतो,गुलाम मुरतजा,जाफर अंसारी,सहबाज खान, नन्दकिशोर पंडित,करमचंद महतो,रेवतलाल महतो, कपिल ठाकुर,विजय मुर्मू,महावीर महतो,मोहन महतो, मेहंदी हसन,रूपलाल तुरी,बसंत विश्वकर्मा,बैजनाथ राय,मनीर अंसारी,विजय महतो आदि उपस्थित थे।