अजय कुमार सिंह
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो प्रमुख बाराबंकी
राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता आय
बाराबंकी जिले के अंतर्गत ब्लॉक सूरतगंज के कम्पोजिट विद्यालय रामवापुर तेलवारी मे छात्र ज्ञानेंद्र कुमार पुत्र योगेंद्र कुमार निवासी तेलवारी ने छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण हासिल किया है। जिसमें उसे सरकार द्वारा1000 रूपये प्रति माह छात्र के सीधे खाते मे भेजा जाएगा। जिससे छात्र आगे की पढ़ाई में टॉपर कोर्स करके ग्राम पंचायत तेलवारी का सम्मान बढ़ा सके।
रमवापुर तेलवारी स्कूल प्रांगण मे संगीता यादव इंचार्ज एवं प्रधानाध्यापक ,व रणवीर सिंह खेल शिक्षक के द्वारा छात्र को फूलमाला पहनाकर अपने स्कूल का साथ में क्षेत्र का गौरव बढ़ाया ।और वही छात्र को उत्साहित करते हुए स्कूल परिसर से बच्चे की विदाई की।