Advertisement

बिजनौर-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विजय कुमार गोयल महोदय जी ने किया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा का औचक निरीक्षण

http://satyarath.com/

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विजय कुमार गोयल महोदय जी ने किया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा का औचक निरीक्षण

 

रिपोर्टर- इश्तियाक अली जिला बिजनौर

बिजनौर /स्योहारा-चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विजय कुमार गोयल महोदय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा का औचक निरीक्षण सुबह 9.30 बजे पहुंचकर किया। इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर बी0 के0 स्नेही समेत अन्य समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विजय कुमार गोयल सर ने अधीक्षक डॉक्टर बी0 के0 स्नेही को सख्त निर्देश दिए कि परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान मच्छर जनित और जलजनित रोगों को रोकने के लिए जनमानस को जागरूक करे।मरीजो को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिलना चाहिए। किसी को भी कोई असुविधा बिल्कुल न हो। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं समय पर कराई जाए। साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराकर, आवश्यक जांचे भी उनकी कराई जाए।किसी को बाहर से दबाए नही लिखी जाए।साथ ही हीट वेब से निपटने की पूरी तैयारियां कर ले ,सभीकर्मचारियों का प्रशिक्षण करवाये। इसके लिए 4 बेड आरक्षित कर ले और कोल्ड वॉर रूम तैयार कर ले।इस बाबत आवश्यक दबाए और लॉजिस्टिक पूर्ण कर ले।गांव स्तर पर नियमित रूप से हेल्थ कैंप भी आयोजित करवाये जाए ताकि जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से मिलती रहे। सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नियमित रूप से खोलें और उन पर सीएचओ को प्रतिदिन जाकर के स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र की जनता को मुहैया करवाये साथ ही उनकी जांच कर आवश्यक दवाइयां भी मुहैया करवाये और टैली मेडिसिन के द्वारा डॉक्टर से कंसल्ट कर उनको उचित परामर्श भी मुहैया करवाये। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने पर जोर दे। प्रधानमन्त्री वन्दन योजना के फॉर्म नियमित भरवाए जाए। सभी अन्य जनकल्याण कारी स्वास्थ्य योजनाओं को भी जन जन तक पहुंचाते हुए उनका समुचित प्रचार प्रसार भी करें ताकि लोग इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके।इस दौरान उन्होंने बताया की समस्त कर्मचारी समय से ड्रेस कोड के साथ डयूटी पर आए और मुख्यालय पर ही निवास करे।कोई भी बिना अवकाश लिए गायब न हो अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।चुनावी आचार संहिता लगी हुई है।इसका पालन कड़ाई से किया जाए।उन्होंने बताया कि निरीक्षण आगे भी नियमित रूप से होते रहेंगे।इस दौरान वीर सिंह, राजेश कुमार ,हेल्थ सुपरवाइजर बीपीएम प्रमोद कुमार , डॉ0संजय विश्वकर्मा, डॉक्टर राकेश कुमार,अमित कुमार , राहुल कुमार,योगेश कुमार,हरीश कुमार,प्रदीप रावत , मुकेश कुमार,जोनी ,साकिर, लोकेंद्र,फारूख, राशी, अनम,मनोज कुमार समेत अन्य स्टॉफ़ भी इस दौरान मौजूद रहा।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!