धनौरा विकाश खण्ड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरिया ने रचा इतिहास नंबर 1पर 10th एवम 12th परिणाम
धनौरा से आभा डेहरिया कि रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरिया जो की विकासखंड धनौरा जिला सिवनी मध्य प्रदेश का एक छोटे से ग्राम में संचालित होने वाला स्कूल है जहां बहुत ही गरीब एवं मध्य वर्गी परिवार के बच्चे पढ़ने जाते हैं जहां विद्यार्थी दूर-दूर से पढ़ने के लिए जाते हैं पर आज वही विद्यालय पुरे विकासखंड में अपना सबसे अव्वल होने का परचम लहरा रहा है आज विद्यालय ने फिर अपना वही परचम धनोरा विकासखंड शिवनी पर अपना नाम रोशन किया हम बता दें कि विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या66जिसमें सभी बच्चे पास केवल 2 विद्यार्थी को पूरक आई जिसमें प्रथम श्रेणी पर 35 बच्चे एवं द्वितीय पर 29 रहे इस प्रकार विद्यालय का कुल 97% रहा इस प्रकार विद्यालय ने पूरे धनोरा विकासखंड में अपना नाम रोशन किया इसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में भी बड़ा ही खुशनुमा पल देखने को मिला अंबिका साहू पिता दिलीप साहू माता संतोषी साहू ने प्रथम स्थान 92% बनाकर तथा असमुन निसा पिता मोहम्मद यूनुस माता नजमा बी ने 85 परसेंट बनाकर द्वितीय स्थान तथा साक्षी साहू पिता प्रकाश माता अभिलाषा एवं संगीता कुमरे पिता किशन लाल माता ज्ञानवती ने 82.5 प्रतिशत बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया शारदा डेहरिया 82% साहिल खान 79.8 प्रतिशत निहारिका सलाम 78.8 प्रतिशत सरस्वती 77% रजिया कुरेशी 75.4% यासमीन अंसारी इब्राहिम अंसारी 74.6 प्रतिशत एवं शाहीन भी आबिद खान 74% बनाकर स्कूल एवं ग्राम एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। कक्षा 12वीं में भी निसार कुरेशी नूर मोहम्मद माता बानो बी 83.2% बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया मनीष चंद्रवंशी पिता तुलसीराम माता लाखो बाई तथा आकाश साहू पिता प्रहलाद माता प्रीति ने 79.8 प्रतिशत बनाकर द्वितीय स्थान हासिल किया तथा अंजलि चंद्रवंशी पिता नंदराम माता अंसुईया ने 79.4 प्रतिशत बनाकर तृतीय स्थान हासिल किया तथा लक्ष्मी डेहरिया पिता किशोरी माता महावती ने 79 प्रतिशत तथा तस्मिया कुरेशी पिता मोहम्मद अफरोज माता समीना 75.2 रुचि डेहरिया पिता रविंद्र डेहरिया माता रूपाली 74.4 % आयशा अंसारी पिता अनवर माता रुकसाना 73 %शहनाज खान पिता हामिद माता बानो बी 72.6 %शाजिया खान पिता सुभान माता जरीना 71.8 %तथा हरिओम पिता सनी राम माता श्याम काली ने 71.4% गणित संकाय से बनाकर विद्यालय एवं परिवार ग्राम जिले का नाम रोशन किया इस प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरिया में कुल 6 लैपटॉप एवं दो मोटरसाइकिल विद्यालय को सासन द्वारा मुख्यमंत्री के माध्यम से विद्यालय को गौरवान्वित किया जाएगा और हम आपको बताते हुए बड़ा हर्ष भी हो रहा है कि ग्राम पंचायत बोरिया के समस्त सदस्य गढ़ एवं पंचायत बॉडी के द्वारा भी विद्यार्थियों को एवं शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की घोषणाएं की गई थी जिसमें सरपंच अंगूरी बाई कूमरे पति रूपचंद कूम्रे के द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय के लिए कुछ इनाम राशि रखी गई थी एवं उपसरपंच ताहिर खान के द्वारा भी विद्यार्थी एवं शिक्षकों के लिए भी 26 जनवरी 2024 में 100% आने पर सम्मानित किया जाएगा हम विद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थी एवं पiलक एवं समस्त पंचायत सदस्यों को अनेक अनेक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बता दें कि इस विद्यालय में प्राचार्य पद पर श्री एस के नगोत्रा सर एवं अक्षय डेहरिया सर जगदीश प्रसाद उईके निरंक सिंह भलावी एवं राजेश इनवाती डॉ. झामसिंह डेहरिया लोकेंद्र डेहरिया मनीराम भलावी संविदा सiह मोनिका बेस रुपाली सोनी योगेंद्र मर्सकोले संतलाल झiरिया साधना अहिरवार प्रदीप ठाकुर खालिक कुरैशी अशोक उईके मोहित सोनी प्रदीप पुष्पेंद्र एवं नरेंद्र झरिया समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।