अजय कुमार सिंह
सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो प्रमुख बाराबंकी
मुख्यमंत्री व डी एम के आदेशों का लेखपाल उड़ा रहे धज्जियां
बाराबंकी जिले के अंतर्गत तहसील रामनगर में तैनात लेखपाल वीर सिंह डीएम व मुख्यमंत्री के आदेशों का खंडन कर रहे हैं। ग्राम पंचायत तेलवारी में सुरेंद्र कुमार सिंह का पांच बीघा गेहूं लगा हुआ है ।रास्ता न मिलने के कारण खेत में बर्बाद हो रहा है। जहां पर सुरेंद्र सिंह लेखपाल से लेकर मुख्यमंत्री योगी जी तक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपने खेत जाने को रास्ता को लेकर गुहार लगा चुके हैं ।एसडीएम तहसीलदार डीएम के आदेशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं ।लेखपाल वीर सिंह का कहना है। कि किसी का आदेश हम नहीं मानते ।जो रिपोर्ट हम लगाएंगे। वहीं अधिकारियों को मानना पड़ेगा। जबकि सुरेंद्र सिंह के खेत तक जाने के वास्ते आरसीसी रोड से खेत के बीच सरकारी जमीन पड़ी हुई है ।व चकमार्ग भी है। लेकिन दबंगो के द्वारा रास्ता निकलने नहीं दिया जा रहा है। लेखपाल वीर सिंह को बार-बार शिकायती प्रार्थना पत्र देकर रास्ता दिलाए जाने का अनुरोध किसान सुरेंद्र सिंह के द्वारा किया जा रहा है ।लेकिन लेखपाल वीर सिंह द्वारा बराबर टाला जा रहा है। वही किसान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है। अब आगे देखना यह है ।कि इस खबर के बाद तहसील से लेकर जिले स्तर तक किसी अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है। या यूं ही लेखपाल वीर सिंह की दबंगी चलती रहेगी। आगे भविष्य के गर्भ में ।















Leave a Reply