रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी, गिरिडीह
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ले एसडीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की बैठक
डुमरी:गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए 25 मई को होने वाले होने वाले मतदान में सभी मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों की एक बैठक शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में संपन्न हुई
जिसमें प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित निजी अस्पतालों,नर्सिंग होम के संचालकों सहित कार्यरत कर्मियों तथा रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति हुई।एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी डुमरी विधानसभा क्षेत्र-33 मोहम्मद शहजाद परवेज ने उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों को मतदान के लिए जागरूक करने एवं स्वयं भी मतदान अवश्य करने की अपील की।साथ ही नये मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फार्म 6 भरकर अंचल कार्यालय या अपने बीएलओ के पास जमा करने को कहा।उन्होंने कहा कि जो भी इलाज हेतु अस्पताल आते हैं उनके पर्जी पर 25 मई मतदान दिवस का मुहर अवश्य लगा दें क्योंकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को अपनी भागीदारी निभानी है ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके और एक योग्य सांसद चुनने में अपने कर्तव्य का निर्वहन बिना कोई प्रलोभन से कर सके।वहीं इस दौरान एसडीएम ने मतदान से संबंधित कई जानकारियां साझा करते हुए कहा कि कोई मतदाता अपने मत प्रयोग से वंचित नहीं रह जाये इसके लिए स्वीप लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है पर आप सभी समाज के प्रबुद्ध जनों की भी भागीदारी होना अति आवश्यक है।