रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
जेएमएम व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा महतो पहुंचे डुमरी स्थित जेएमएम कार्यालय
डुमरी:गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र के जेएमएम व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा महतो डुमरी स्थित जेएमएम कार्यालय पहुचे जहां उनका झामुमो व इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री बेबी देवी एवं जेएमएम सहित इंडिया गठबंधन के अन्य नेतागण उपस्थित हुए।इस दौरान
सभी कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतने को लेकर अपना अपना मन्तव्य रखा तथा अपने अपने क्षेत्र के हरेक बूथों में अधिक से अधिक वोट दिलाने की बात कही।
वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहां कि हर हाल में इस लोकसभा चुनाव को जीतना है इसके लिए अभी से सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों के मतदाताओं
को जागरूक करें वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा दीपावली ईद और बकरीद हर साल आता है लेकिन लोकसभा चुनाव 5 साल में एकबार आता है जो जनता के लिए महापर्व है उन्होंने कहा कि हम पब्लिक के बीच में जाकर बताएंगे कि वर्तमान की केंद्र सरकार तानाशाह है तथा देशवासियों के बीच जो उन्होंने कहा था कि 56 माह में देश का दिशा और दशा बदल देंगे लेकिन जनता उन्हें दो टर्म दिया परंतु देश के दिशा और दशा तो नहीं बदल पाए लेकिन देश की जनता को महंगाई के मार में मोदी सरकार ने जरूर धकेल दिया उन्होंने कहा कि जनता के लिए 2024 का चुनाव अच्छा मौका है ताकि सोच समझ कर अच्छे प्रत्याशी को चुनाव जीता कर दिल्ली भेजें उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले 25 मई को अधिक से अधिक वोट दें एवं अच्छे प्रत्याशियों को चुने पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर जनता हमें लोकसभा चुनाव में जीत दिलाता है तो गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से पलायन व विस्थापन को रोकते हुए क्षेत्र के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे
जबकि मंत्री सह डुमरी विधायक बेबी देवी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें एवं चुनाव में विजय दिलाने हेतु आवश्यक रणनीति बनाएं।मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष
डेगलाल महतो,राजकुमार पांडेय,राकेश महतो,उपेन्द्र महतो,डेगनारायण महतो कैलाश चौधरी सहोदरी देवी बबलू महतो पंकज महतो चंदेश्वर महतो कारी बरकत अली शंकर महतो सुमन सिंह छोटू सिंह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल सहित दर्जनों झामुमो व कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।