रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
पारसनाथ पहाड में लगी आग
डुमरी:पारसनाथ पहाड में लगी आग से पहाड़ में दुर्लभ पेड पौधे,जीव जन्तुओं की क्षति हो रही है।वन्य एवं पर्यावरण विभाग द्वारा जहां वन्य जीव संरक्षण वन महोत्सव वृक्ष लगाओ,जीवन पाओ आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।इनमें करोडों की राशि खर्च की जा रही है।वहीं जंगल में आग लगने से लाखों पेड पौधे नष्ट हो रहे हैं।आग लगने से जंगली फल,आम के पेड़, केंदु, पत्ता,सैयां कोईर आदि के वृक्ष लताएं नष्ट हो रही है।वहीं औषधीय वृक्ष नीम,करंज,बबूल,कोरइफ, सतमूली आदि भी नष्ट हो जा रहा है जबकि पिछले वर्ष आग बुझाने में सुभाष कुमार,मनोज कुमार,आनंद कुमार,बिरजू महतो,अनिल कुमार ने वनकर्मी को आग बुझाने में सहयोग किया था।इसबार 25 अप्रैल को फिर पारसनाथ पाहाड के चरकाखेर,सरअबेनदा, ढोगापनी,केरवापानी आदि जगहों में भीषण आग लगी है पंचायत समिति सदाय रामेश्वर चौधरी एंव सुभाष कुमार ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारी को दिया पर कोई ठोस पहल नहीं किया गया है।नतीजन अभी अभी पूरा जंगल की उपरी हिस्से में आग लगी है।














Leave a Reply