Advertisement

उत्तराखंड को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया पूर्वानुमान

http://satyarath.com/

उत्तराखंड को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया पूर्वानुमान

रिपोर्ट धीरज खण्डूडी
चमोली उत्तराखंड

उत्तराखंड में भीषण गर्मी से हालत खराब है. पारा लगातार बढ़ रहा है. लोग गर्मी से परेशान हो गए हैं. इसी बीच मौसम विभाग ए क राहत की खबर लेकर आ रहा है.उत्तराखंड में लोगों के लिए बारिश राहत बनकर बरसने वाली है. पर्वतीय इलाकों में मौसम का मिजाज आज बदला रहेगा. हल्की बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं. इससे मौसम सुहावना बना रहेगा. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 28 अप्रैल तक मौसम पूर्वानुमान जारी कर आंधी -बारिश और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 25 अप्रैल गुरुवार को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाओं के अलावा मौसम शुष्क रहेगा.

साथ ही 26 अप्रैल शुक्रवार को राज्य के चमोली , उत्तरकाशी ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,चंपावत ,टिहरी ,पौड़ी , देहरादून और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना है.वहीं 27 अप्रैल को राज्य के सभी जनपदों में यलो अलर्ट रहेगा. राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं संग हल्की बारिश और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 28 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश की संभावना है जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. आपको बता दें की गर्मी के कारण प्रदेश के जंगल भी आग से धधक रहे हैं. प्रदेश में अब तक वनाग्नि की 400 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी है. मंगलवार को 46 जगह जंगलों में आग लगी. इसमें गढ़वाल में 20 और कुमाऊं में 24 जगह जंगलों में आग लगी हुई है. जिससे 52 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है.

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!