शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेली में स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित बच्चे हुए आया बेहतर परिणाम
पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट
आज दिनांक 25.4.2024 दिन गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेली में स्थानीय परीक्षा 2024( कक्षा नवी एवं 11वीं ) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री जे.एल.रात्रे सर जी के द्वारा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं असफल विद्यार्थियों को सफल होने की प्रेरणा दी एवं अवसर प्राप्त पूरक आए विद्यार्थियों को श्री पृथ्वीराज चौहान जी के कवि के द्वारा लिखी कविता ” ..मत चुको चौहान … ” के माध्यम से इस पूरक परीक्षा के अवसर से ना चूकते हुए सफल होने के लिए प्रेरित किया गया और असफल विद्यार्थियों को निराश न होने के लिए कहा गया और असफलता के लिए यह कारण बतलाया गया कि सफलता के लिए पूरा प्रयास न किया जाना बतलाया गया और असफलता को सफलता की कुंजी बतलाया गया।
विद्यालय का संपूर्ण परीक्षा फल प्रतिशत लगभग 65 प्रतिशत रहा।
विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों , ग्राम वासियों के गरिमापूर्ण उपस्थिति में परीक्षा परिणाम समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस समारोह के आयोजन में बैठक व्यवस्था व अन्य कार्य में एनएसएस के स्वयंसेवक सहयोग किये।