रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
सुबोध यादव करेंगे 1 मई को नामांकन पत्र दाखिल
डुमरी:डुमरी प्रखंड के बेरहा सूईयाडीह मुखिया सह सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार यादव 01 मई को
गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।गुरूवार को
उन्होंने बताया कि गिरिडीह लोकसभा के मतदाताओं की आकांक्षाओं को युवा सांसद ही पूरा कर सकता है
क्योंकि आजतक जो सांसद इस लोकसभा सीट से बने हैं सभी ने यहां के लोगों को सिर्फ बरगलाने का काम किया है साथ ही युवाओं के रोजगार के दिशा में
कोई पहल नही हुआ है इसलिए इसबार मतदाताओं ने
युवा चेहरे पर अपना विश्वास जताने का मन बनाया है
और यही कारण है कि लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में
किये गये जनसंपर्क में समाज के सभी वर्गों का साथ मिलने का भरोसा हमें मिला है।














Leave a Reply