Advertisement

गिरिडीह – नगरी पंचायत के ग्रामीण ने जलमीनार समस्या संबंधित बीडीओ को लिखा आवेदन

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह

 

नगरी पंचायत के ग्रामीण ने जलमीनार समस्या संबंधित बीडीओ को लिखा आवेदन

डुमरी:प्रखंड के नगरी पंचायत के बरनवाल टोला एवं हरिजन टोला में पिछले छः महीनो से 14वीं वित्त की
राशि से बनाये गये जलमीनार खराब पड़ा है।स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया पर इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत होने के बावजूद भी कुंभकर्ण की नींद नहीं टुटी।जिसे देख ग्रामीणों ने गुरूवार को हिन्द मजदूर किसान युनियन के डुमरी अनुमंडल अध्यक्ष सह युवा कांग्रेस के डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो के नेतृत्व में बीडीओ के नाम एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन
देने की बात कही है।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दोनों
टोला में जल मीनार खराब होने से राहगीरों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को इस शुरुआती गरमी में पानी की किल्लत शुरू हो गई है जबकि अभी पूरा गरमी बाकी है।ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार जो कि एकमात्र
साधन था लोगों की पेयजल उपलब्धता का लेकिन
जलमीनार खराब हो जाने से लोगों को काफी परेशानी
हो रही हैं।दोनों जलमीनार चौराहों पर निर्मित होने से काफी लोगों को पेयजल में राहत मिलती थी।बताया
कि जलमीनार से लगभग 200 घरों में जलापूर्ति होती थी।ग्रामीणों ने बीडीओ से उक्त जल समस्या के निदान के दिशा में पहल करने की मांग की है।इस दौरान हिन्द मजदूर किसान युनियन के सचिव मदन मोहली सह सचिव सुभाष पंडित उपाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार संगठन मंत्री घनश्याम सिंह,उमेश ठाकुर,नन्द,किशोर पण्डित ग्रामीण सत्येंद्र कुमार,विजय कुमार पांडेय,सोनू कुमार, निर्मल कान्दु,अनील ठाकुर, सुभाष पंडित,देवनारायण साव,विमलेश्वर प्रसाद,सुजल कुमार,घनश्याम सिंह, चेरकी देवी,गोपाल ठाकुर,कौशल पाण्डेय,महेंद्र प्रसाद, सुरभी कुमारी,अन्नु बरनवाल,अशोक कुमार पाण्डेय, सुनीता देवी,शुभंम कुमार,सुरेन्द्र प्रसाद आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!