रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
ग्रामीणों ने मवेशियों के साथ तीन मवेशी तस्करों को पकड़ कर पुलिस के किया हवाले
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र के ठाकुरचक पंचायत स्थित हुरसोडीह में बुधवार को ग्रामीणों ने तस्करी के लिए ले जा रहे लगभग डेढ़ दर्जन मवेशियों के साथ तीन मवेशी तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मवेशियों और मवेशी तस्करों को कब्जे में कर थाना ले गयी। बरामद मवेशियों में 15 बैल और एक भैंसा है। इस संबंध में पुलिस हिरासत में लिए गए तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह कुछ लोग मवेशियों को प्रखंड के भोलीडीह, मधवाडीह, विराजपुर, हुरसोडीह के रास्ते कोदवाडीह की ओर ले जा रहे थे। यह देखकर हुरसोडीह में ग्रामीणों ने मवेशियों और मवेशियों को ले जा रहे लोगों को रोककर पूछताछ करने लगे। मवेशियों को ले जा रहे लोगों ने ग्रामीणों को बताया कि उनलोगों को सहरिया के कुछ लोगों द्वारा मवेशियों को कोदवाडीह तक पहुंचाने के लिए कहा है। इसके लिए उसे मजदूरी दी जाती है। ग्रामीणों के कहने पर उनलोगों ने फोन से इस धंधे में लगे लोगों को मौके पर बुलाया। सूचना पर इस धंधे में लगे मवेशी तस्कर और उनके समर्थन में आये कुछ अन्य लोग ग्रामीणों से उलझ गये। ग्रामीणों के विरोध करने पर मवेशी तस्करों की नहीं चली। इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना निमियाघाट पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मवेशियों सहित मवेशी तस्कर अफसर आलम, शमशेर खान और जहानउद्दीन सभी बोकारो जिला स्थित नावाडीह के सहरिया निवासी को पकड़ कर थाना ले गयी। मामला दर्ज करने के बाद बाद में पुलिस ने तीनों मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।