रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
नगरी पंचायत जलमीनार पिछले छः महीनो से है खराब पीएचडी विभाग है नदारद
डुमरी:गरमी के दस्तक देने के साथ ही कई क्षेत्रों में पेय जल की समस्या उत्पन्न हो जाती है।ऐसे ही प्रखंड के नगरी पंचायत के बर्णवाल टोला में लगे जलमीनार पिछले छः महीनों से खराब पड़ा हुआ है।इस संबंध में ना ही पीएचडी विभाग कुछ कर रही है ना ही गांव के प्रतिनिधि।जलमीनार के पोषक क्षेत्र के लाभुकों को गरमी में पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर चौक चौराहों में पेयजल की उपलब्धता नहीं रहने से यात्रियों एवं राहगीरों को भी पेयजल के लिए काफी फजीहतों का सामना करना पड़ता है।इधर प्रखंड के अतकी पंचायत के धावटांड चौक में चापाकल खराब होने से इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल के लिए घोर परेशानी झेल रहे हैं,लोग दांडी के पानी पीने को विवश हैं।बताया जाता है कि ग्रामीणों को आधा किलोमीटर दुर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबुर है।