अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली की राष्ट्रीय प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
गाडरवारा l मां नर्मदा अंचल क्षेत्र से भी काफी अधिक संख्या में चौरसिया समाज के सामाजिक जन सागर नगर में मां महलवार मंदिर सागर में अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली की राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौरसिया विक्की ने की। शुरुआत देवी महलवार, भगवान श्री गणेश, आदि कुलगुरु चोऋषि महाराज के पूजन से हुई। सागर सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों ने आगुंतकों का बैच, रोरी तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया। बैठक में 11 बिंदुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। जिनमे से प्रमुख रूप से वार्षिक वित्तीय लेखा जोखा, चौरसिया संदेश के सुचारू प्रकाशन, महासभा की वार्षिक, त्रिवार्षिक और आजीवन सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौरसिया ने कहा कि अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा से हर चौरसिया परिवार को जोड़ना है। सभी पदाधिकारी स्थानीय स्तर पर चौरसिया परिवार के सुख दुख में शामिल रहें। उन्होंने कहा सागर में होने वाला परिचय और विवाह सम्मेलन की एक खास पहचान है। समाज के अनेक लोगों का सागर के सम्मेलन में विश्वास है। समिति के द्वारा वर वधुओ और घरातियों बारातियों के लिए शाही अंदाज में इंतजाम किए जाते हैं। सागर चौरसिया समाज का कार्य प्रशंसनीय है। राष्ट्रीय संरक्षक इंजी रमेश चौरसिया कल्पधाम ने कहा समाज के लोग परंपरागत व्यवसाय के साथ साथ दूसरे ऐसे व्यवसाय अपनाएं जो आपकी रुचि अनुसार हों और समय के साथ चल रहे हों। राष्ट्रीय सलाहकार रिटायर जज श्री रमेश चौरसिया ने कहा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुटता आवश्यक है। उन्होंने कानून की बारीकियां बताई। कार्यकरी राष्ट्रीय अध्यक्ष इजी आर के प्रसाद बिहार ने कहा संगठन के पदाधिकारियों का समर्पण और लगन होना चाहिए। समाज के लिए रोज एक घंटे का समय दान करें। समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अधिमान पत्रकार जीवेश चौरसिया ने कहा कि वर्तमान परिवेश में समाज की शक्ति संगठन की मजबूती ही समाज को नई दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान देती है और समाज की समूह की एकता एवं संगठन सत्ता और संगठन में योगदान भागीदारी दिलाने में सहयोग करता है बैठक को राष्ट्रीय संरक्षक प्रकाश चौरसिया, राष्ट्रिय महामंत्री अखिल चौरसिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला श्री मति निधि चौरसिया, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत बाबा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री चौरसिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजी हरगोविंद चौरसिया, राष्ट्रीय सचिव कौशल किशोर तेहरका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौरसिया, एड पी एन चौरसिया ग्वालियर, राष्ट्रिय प्रवक्ता दशरथ चौरसिया, राष्ट्रीय मंत्री आलोक चौरसिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विकास चौरसिया श्रीमहंत, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजय चौरसिया ग्वालियर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीवेश चौरसिया बरमान, प्रदेश संगठन मंत्री कुंदन लाल चौरसिया, पूर्व पार्षद कैलाश चौरसिया, इजी संजीव चौरसिया, देवेंद्र चौरसिया, श्रीमती देवेश्वरी मोदी जबलपुर ने प्रदेश मंत्री प्रमोद चौरसिया गोटेगांव आदि ने संबोधित किया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इंजी आर के प्रसाद को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। संचालन राष्ट्रीय सचिव कौशल किशोर तेहरका ने किया आभार राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष इंजी हरगोविद चौरसिया ने माना। इस अवसर पर कृष्ण कुमार बबलू पहलवान, समीर चौरसिया, लोकेश चौरसिया, योगेश चौरसिया, संतोष कर्रापुर, सचिन नरयावली, श्रीमती सिंपल सुनील सेठ, श्रीमती कृष्णा चौरसिया, श्रीमती रजनी चौरसिया, श्रीमती संध्या चौरसिया समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।