Advertisement

गुरुग्राम-प्रकृति को बचाने के लिये प्लास्टिक रूपी राक्षक को खत्म करना होगा |

प्रकृति को बचाने के लिये प्लास्टिक रूपी राक्षक को खत्म करना होगा — जी – के भटनागर

संवाददाता पूर्णानंद पांडे

गुरुग्राम

गुरुग्राम –– विश्व पृथ्वी दिवस पर सुधा सोसाइटी फाउंडेशन गुरुग्राम की ओपन स्कूल के बच्चे वरिष्ठ नागरिक पार्क ए ब्लॉक साउथ सिटी 2 में एकत्र हुए और श्री केपी यादव (खाद्य मंत्रालय के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी) के मार्गदर्शन में पार्क की सफाई की । साथ ही साथ उन्होंने उपयोगी खाद बनाने के लिए सूखी पत्तियां और अन्य उपयोगी चीजें एकत्र कीं। कुल २५ बच्चों ने इस श्रम दान के लिए 2 घंटे से अधिक का समय दिया ।

श्रीमती दीप्ति गोयल , सुधा की अध्यक्ष ने बताया 22 अप्रैल 2024 को दुनिया भर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को पृथ्वी पर मंडरा रहे खतरे को दूर करने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इस संबंध में श्री गोपाल कृष्ण भटनागर जो सुधा के चेयरमैन है ने भी अपने संदेश ने बच्चों को पर्यावरण और ग्लोबल वार्मिंग जल प्रदूषण को रोकने के लिए प्रयत्न करने को कहा ।श्री भटनागर ने बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण समुद्री जीव जंतुओं एवं पौधों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है तथा खाद्य श्रृंखला को भी प्रभावित करता है । प्लास्टिक समुद्री प्रजातियों जैसे कछुए, मछलियों एवं अन्य के पाचन तंत्र को अवरूद्ध करता है। इससे उन्हें भूख नहीं लगती । इस लिये प्लास्टिक के प्रयोग पर भी कमी लानी आवश्यक है ।भूमि एक प्लेनेट है जिसकी प्लास्टिक रूपी राक्षस खा रहा है और इसको नहीं रोका गया तो धरती पर सब कुछ नष्ट हो जाएगा

श्री के. पी यादव और ओपन स्कूल की फैकल्टी श्रीमती बीना दुबे , पूजा भारद्वाज , प्रियंका ने ए ब्लॉक में पृथ्वी दिवस के उत्सव में सक्रिय भाग लिया। स्कूल के 25 से अधिक बच्चों ने गतिविधि में भाग लिया ।और अपनी धरती माँ को बचाने के लिए हर संभव प्रयत्न करने की शपथ ली ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!